साहिबगंज, नवम्बर 24 -- साहिबगंज। शहर के दहिया टोला स्थित अंबेडकर भवन के प्रांगण में मुलनिवासी संघ के जिला ईकाई की ओर से 26 नवम्बर को संविधान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एक बैठक रविवार की देर शाम हुई। बैठक में झारखंड राज्य मुलनिवासी संघ के आदेशानुसार 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर पथ संचलन एवं संविधान पर विचार गोष्ठी का आयोजन का निर्णय लिया गया। उक्त दिवस पथ संचलन कार्यक्रम में मुलनिवासी संघ जिला ईकाई, बामसेफ, अंबेडकर संस्था दहिया टोला, अंबेडकर सेवा संस्था सकरोगढ,भीम आर्मी, अनुसूचित जाति कल्याण समिति तीनपहाङ , नगर परिषद कर्मचारी की ओर से सुबह 10 बजे दहिया टोला स्थित अंबेडकर भवन के प्रांगण से निकलकर बङतल्ला, चर्च होते हुए रेलवे नार्थ कॉलोनी, रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट, कलिंगा होटल ,गांधी चौक होते हुए नगर परिषद् परिसर में जाकर बाबा साहब अ...