सराईकेला, नवम्बर 27 -- राजनगर, संवाददाता। राजनगर प्रखंड के बान्दु फुटबॉल मैदान में पुड़सी अखाड़ा के तत्वावधान में वुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बीडीओ मलय कुमार, मुखिया सूर्यमनी मार्डी, ज़िला परिषद सदस्य सुलेखा हांसदा सहित आसपास के 15 गांवों के माझी बाबा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर की गई। बीडीओ ने कहा कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा है जो समानता, न्याय, स्वतंत्रता और अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। मुखिया ने संविधान को ग्राम-पंचायत के कार्यों और ग्रामीण विकास की आधारशिला बताते हुए इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। वहीं ज़िला परिषद सदस्य ने शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और सामाजिक प्रगति में संविधान की भूमिका को रेखांकित किया। वहीं बान्दु मांझी, बुधु हांसदा और बान्दु पारानि...