लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- युवराज दत्त महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल के निर्देशन में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चन्द्रा ने छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया और संवैधानिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। वही महाविद्यालय और सीएसएसपी कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संविधान की मूल भावना और 75 वर्षों की यात्रा विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. विजय कुमार वर्मा और प्रो. सरोज कुमार वर्मा रहे, जबकि प्रो. ए.के. वर्मा सहित अन्य विद्वानों ने भी विचार रखे। वेबिनार में छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...