कोडरमा, नवम्बर 24 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । संविधान दिवस के अवसर पर उत्क्रमित कन्या मीडिल स्कूल मरकच्चो में पिरामल फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गयी । कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकार व कर्तव्यों के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं को संविधान की विस्तृत जानकारी दी गई और उसके महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही पोस्टर और कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने संविधान से जुड़े विषयों पर रचनात्मक और संदेशपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। स्कूल के प्रधानाध्यापक कपिल देव सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी देते हैं, बल्कि उन्हें रचनात्मक बनने, अपने विचार व्यक्त करने और देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित...