फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। ये कार्यक्रम सरकारी कॉलेज, तिगांव, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55, सराय ख्वाजा तथा सेक्टर 28 में संपन्न हुए।कार्यक्रम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितु यादव की देख-रेख में आयोजित किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने विधिक जागरूकता शिविर, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिनका उद्देश्य छात्रों में भारत के संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विद्यार्थियों ने सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्ण भागीदारी की और संविधान संबंधी...