पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर हाई स्कूल और प्लस-2 हाई स्कूलों में बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच पेंटिंग, निबंध, क्विज आदि की प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ सामूहिक रूप से संविधान के प्रस्तावना का पाठ भी किया जाएगा। बच्चों को संविधान के बारे में जागरूक करने के उदेश्य से प्रतियोगिता और सामूहिक संविधान के प्रस्ताव का पाठ कराने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...