शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में 26 नवंबर को संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भारतीय लोकतंत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को केंद्रित करते हुए 'भारतीय लोकतंत्र डॉक्टर अंबेडकर की देन' विषयक गोष्ठी और उद्देशिका शपथ ग्रहण समारोह डॉ. अंबेडकर प्रतिमा स्थल घंटाघर पर पूर्वाह्न 9 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में संविधान की मूल भावना, सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...