शामली, नवम्बर 27 -- शहर के सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 11 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम सत्येंद्र सिंह, मैनेजमेंट सदस्य दीपिका संगल, प्रधानाचार्य डॉ. एके गोयल, उपप्रधानाचार्या तूलिका गोयल और जीआईसी प्रधानाचार्य अमित मलिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि एडीएम सत्येंद्र सिंह ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को संविधान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संविधान किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र की नींव होता है और युवा पीढ़ी में इसके प्रति बढ़ती जागरूकता सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अधिकारों और कर्तव्यों की सही समझ प्रदान करते हैं। मॉक पार्लियामेंट में लोकसभा की कार्यवाही का जीवंत मॉडल प्रस्तुत क...