भभुआ, नवम्बर 26 -- प्रधान जिला जज के नेतृत्व में न्यायिक अफसर, वकील व कर्मियों ने ली शपथ भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर संविधान दिवस पर बुधवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें संविधान के आदर्शों और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनुराग द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन किया गया। उनके द्वारा एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, स्वतंत्रता और समता सुनिश्चित करने के संकल्प को दोहराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव ने किया। उद्देशिका पठन के...