मधुबनी, नवम्बर 26 -- झंझारपुर । संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूरे होने पर कोर्ट गैलरी में संविधान दिवस समारोह की शपथ कार्यक्रम हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुशील कुमार दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए सभी नागरिकों को समान अधिकार के लिए हमारा संविधान सर्वोपरि है। इसकी सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। श्री दीक्षित के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय झंझारपुर के सभी न्यायाधीश, अधिवक्ता अधिवक्ता लिपिक व कर्मियों ने संकल्प के साथ शपथ ली। सभी ने एक स्वर से कहा कि संविधान की सुरक्षा ही राष्ट्र की सुरक्षा है। हम लोग हमेशा संविधान निहित अधिकार, कर्तव्यों का पालन करते हुए न्याय व्यवस्था को किसी भी विरोधाभास से अक्षुण्ण रखेंगे। इस कार्यक्रम में शपथ लेने वालों में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 2 पाठ...