जहानाबाद, नवम्बर 26 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को संविधान की शपथ ली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने की। उनके नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मियों तथा उपस्थित गण्य-मान्य लोगों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और संविधान के प्रति निष्ठा, समानता, न्याय तथा स्वतंत्रता के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपने कार्यों के निष्पादन में संवैधानिक मूल्यों को सर्वोपरि रखने की अपील की। कार्यक्रम में...