प्रयागराज, नवम्बर 26 -- पुलिस लाइन में बुधवार को संविधान दिवस पर पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। साथ ही संविधान के प्रस्तावना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को भारत के संविधान में निहित मूल्यों व उद्देशिका को स्मरण जरूरी है। आमजन के हितों की रक्षा करना पुलिस का भी मौलिक कर्तव्य है। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजयपाल शर्मा व एन कोलांची, डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य, डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव, डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत सहित अन्य मौजूद रहे। उधर, चतुर्थ वाहिनी पीएसी परिसर में सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र ने जवानों को संविधान दिवस पर शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1949 में आजाद भारत में संविधान बनकर तैयार हुआ और अपनाया गया था। इस मौके पर सै...