समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- समस्तीपुर। वीमेंस कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका मिश्रा द्वारा भारतीय संविधान दिवस 2025 पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने की। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें यह प्रण लेना होगा कि हम अपने संविधान की गरिमा को बनाए रखेंगे। डॉ सुरेश साह ने कहा कि भारत का संविधान एक विधिक दस्तावेज के साथ ही हमारे लोकतांत्रिक विश्वास, समान अधिकार, नागरिक कर्तव्य और सार्वभौमिक न्याय की सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति है। डॉ स्मिता झा ने कहा कि संविधान हमारी सांस्कृतिक विरासत, शाश्वत मूल्यों एवं आदर्शों का पवित्र ग्रंथ है। डॉ नेहा जायसवाल ने कहा कि हमें डॉ. अंबेडकर के उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है, जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति को भी न्याय जरूरी है। विजय गुप्ता ने कहा कि भारत का संविधान ...