मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- लालगंज। संविधान दिवस पर बुधवार को रानीबारी क्षेत्र से निकली रैली ने पूरे इलाके में भ्रमण किया गया। सुबह से ही मिलिट्री ग्राउंड पर गांव के लोग जुट गए थे। इनमें युवा, महिलाएं और संगठन से जुड़े कार्यकर्ता झंडे-बैनर के साथ शामिल थे। डीजे की धुन पर रैली मिलिट्री ग्राउंड से शुरु हो कर लालगंज बाजार का पूरा चक्रमण करते हुए वापस पहुंच कर समाप्त हो गई। रैली का नेतृत्व डॉ अरुण कुमार मौर्य कर रहे थे। उनकी अगुवाई में पहले से सक्रिय रविदास, सियाराम जैसल, भूप नारायण मौर्य सहित कई लोग शामिल थे। रैली के आयोजन में डॉ आंबेडकर युवा समिति के अध्यक्ष रमाशंकर, उपाध्यक्ष राजकुमार, कोषाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार, मंगला प्रसाद, जनहित युवा संगठन रानीबारी के अध्यक्ष शिक्षक मनोज कुमार, सचिव विनय कुमार भारती, कोषाध्यक्ष मनजीत कुमार, महासचिव विज...