गढ़वा, नवम्बर 26 -- रमना, प्रतिनिधि। संविधान दिवस के अवसर पर रमना सर्वेश्वरी चौक के समीप स्थानीय लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण जताते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। उस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मिलकर संविधान के आदर्शों को सामूहिक रूप से याद किया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है, और इसे जानना-समझना और उसके सिद्धांतों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। सभी ने सामाजिक एकता, समानता और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। मौके पर राजकुमार साह, राम किशुन राम, प्रभात कुमार, अनुज कुमार, विरेंची पासवान, अशर्फी राम, भोला राम, मुकेश कुमार, चंदन गुप्ता, ऋतु पासवान, भागवत दयाल सिंह सहित ...