हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। स्वामी विवेकानन्द सभागार में डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान संकल्प की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हमें भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और देश की संप्रभुता एवं अखण्डता की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दुनिया भर के संविधानों का अध्ययन कर भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया। जिसे 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने अपनाया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...