सीवान, नवम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर मजदूर किसानों के अधिकार बचाओ दिवस के तहत बुधवार को मार्च निकाल सरकार पर निशाना साधा। संविधान व लोकतंत्र के साथ-साथ मजदूर किसानों के अधिकार पर हमले के खिलाफ संविधान दिवस पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले का मार्च ललित बस स्टैंड से निकलकर बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पर सभा में तब्दील हो गयी। मार्च में कॉरपोरेट परस्त मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता को तत्काल रद्द करने, बिहार में बुलडोजर राज नहीं चलने का नारा लगाते हुए संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष तेज करने का आहृान किया गया। जेपी चौक पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि 26 नवंबर हमारे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। 26 नवंबर 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था...