भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मजदूर और किसान संगठनों ने संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि मजदूर व किसान संगठन सरकार की मजदूर व किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों को चुनौती देने के लिए एकजुट कार्रवाई जारी रखेंगे। संविधान दिवस पर भागलपुर एवं राज्य के अन्य जिला मुख्यालयों में मजदूर किसान प्रदर्शन करेंगे। मजदूर व किसान संगठन बैठक कर इसकी तैयारी करेंगे। उन्होंने हाल ही सम्पन्न बिहार विधानसभा चुनाव के दिन के लिए सभी निबंधित निर्माण मजदूर को एक दिन की मजदूरी देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...