हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। नैनीताल कांग्रेस कमेटी (एससी विभाग) के जिला अध्यक्ष इंदर पाल आर्य ने गौलापार स्थित आवास पर 76वें संविधान दिवस पर कार्यक्रम हुआ। उन्होंने संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आर्य ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को एक ऐसा मजबूत संविधान दिया, जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व का अधिकार प्रदान करता है। और संविधान सभी जातियों और धर्मों को एक समान मानता है। यहां जिला सह अध्यक्ष उमेश टम्टा, ग्राम प्रधान राजू आर्य, जिला उपाध्यक्ष विपिन राज, सूबेदार रमेश आर्य, मोहन चंद्र,जगदीश आर्य, दीपक शर्मा, मनोज कुमार, अशोक कुमार, भीम कुमार, अजय राज, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...