काशीपुर, नवम्बर 26 -- बाजपुर, संवाददाता। संविधान दिवस पर बुधवार को उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा का जलाभिषेक किया। नगर पालिका के समीप स्थित अंबेडकर पार्क में उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि के नेतृत्व में लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को जलाभिषेक किया। इस दौरान अनिल बाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर लोगों को उनके अधिकार दिए है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपना संपूर्ण जीवन त्याग व बलिदान में निकाल दिया ओर गरीब, दबे कुचलों की आवाज को उठाने का काम भी बाबा साहेब ने किया था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को स्कूल जाने से रोका जाता था उन पर अत्याचार किये जाते थे लेकि...