फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- कायमगंज, संवाददाता प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में बुधवार को संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की महत्ता और विशेषताओं से अवगत कराया गया। शिक्षामित्र कमलेश राजपूत ने भारतीय संविधान की व्यापकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसमें सभी धर्मों, जातियों और वर्गों को समानता का अधिकार प्रदान किया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई और कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य हैं, इसलिए संविधान के प्रति सम्मान और पालन करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में जयवीर, हुकुम सिंह, सचिव शशिदेव यादव, हेमवती, आशा, उमा, सत्यवती सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...