औरंगाबाद, नवम्बर 26 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में संविधान दिवस के मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रस्तावना में निहित मूल संवैधानिक मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के प्रति निष्ठावान रहते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने एक स्वर में प्रस्तावना का पाठ किया और संविधान की भावना को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता, विशेष शाखा, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रिय...