जमुई, नवम्बर 27 -- गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल एवं महाराज चंद्रचूड़ विद्यामन्दिर में जन शिक्षण संस्थान द्वारा राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया। इसको लेकर बुधवार को म.च. विद्यामन्दिर गिद्धौर एवं गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में 76वें संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक पाठ और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके साथ ही स्कूली बच्चों और संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा सामूहिक रूप से हाथों में तख्ती लिए एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को संविधान के महत्व, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। रैली में बच्चों ने नारे लगाते हुए नागरिकों को भारतीय संविधान की विरासत और उसके पालन की प्रेरणा दी। वहीं आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा ने संविधान दिवस की महत्वता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि संविधान देश की एकता, अखंडत...