झांसी, नवम्बर 26 -- आयुक्त कार्यालय में संविधान दिवस पर मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में संविधान दिवस मनाया। संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर मंडलायुक्त ने सभी को शपथ दिलाई। राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए सत्यनिष्ठा से संकल्प लेते हुए अपनी संविधान सभा में इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, अपर आयुक्त न्यायिक प्रियंका सिंह, एडी सूचना सुरजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, वैयक्तिक सहायक राकेश कुमार, फिरोजा, नईम, गौरव, राजकुमार सहित आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...