कोडरमा, नवम्बर 26 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ हुलास महतो ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान देश का सर्वोच्च दस्तावेज है और प्रत्येक सरकारी कर्मी एवं नागरिक का दायित्व है कि वह इसमें निहित मूल्यों का निष्ठापूर्वक पालन करे। समारोह में उपस्थित प्रमुख विजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत का संविधान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार स्तंभ है। प्रत्येक नागरिक को संविधान का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। ...