कोडरमा, नवम्बर 26 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर तथा जयनगर थाना परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी सारांश जैन ने कहा कि "संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा और दिशा है। हमें इसके मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की आवश्यकता है।" प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है। सरकारी कर्मियों के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने कार्यों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व बनाए रखें। इसी क्रम में जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस विभाग का प्राथमिक कर्तव्य है। संविधान हमें यह शिक्षा देता है कि हम हर न...