दुमका, नवम्बर 27 -- मसलिया, प्रतिनिधि। संथाल आवासीय विद्यालय मसालिया एवं प्लस टू हाई स्कूल मसलिया में बुधवार को संविधान दिवस बड़े ही उल्लास और गरिमामय वातावरण में संयुक्त रूप से मनाया गया। दोनों विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों की संयुक्त उपस्थिति में आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों, नागरिक अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण माध्यम बना। कार्यक्रम की अध्यक्षता दोनों विद्यालयों के प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जहां दोनों विद्यालयों के छात्रों ने भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा, लोकतांत्रिक आदर्शों की रक्षा और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद संयुक्त भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने संविधान की प...