रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- रुद्रपुर। संविधान दिवस पर बुधवार को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने राष्ट्र सेवा, एकता और संवैधानिक निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लिया। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन रुद्रपुर में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। पुलिस लाइन में पौधारोपण भी किया। साथ ही चंदन हॉस्पिटल हल्द्वानी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प भी दोहराया। जिले के सभी कार्यालयों, थानों, चौकियों और अग्निशमन इकाइयों में भी संबंधित अधिकारियों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों ने अधीनस्थ कार्मिकों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...