धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। संविधान दिवस पर पुलिस केंद्र में बुधवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एसएसपी प्रभात कुमार सहित पुलिस अधिकारियों ने शिविर में रक्तदान किया। पुलिस मुख्यालय सहित सभी थाने, ओपी, पुलिस केंद्र व विभिन्न कार्यालयों में आयोजन हुए। अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय के सभागार में सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। संविधान की गरिमा, नागरिक अधिकारों की रक्षा और कर्तव्यों के सम्मान का संकल्प लिया। डॉ भीमराव आंबेडकर सहित संविधान अन्य संविधान रचनाकारों को श्रद्धांजलि दी गई। शिविर के माध्यम से 58 यूनिट रक्त जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया। मौके पर एसएसपी ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने नागरिकों से रक्तदान की अपील भी की। मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी लॉ एं...