देवरिया, नवम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन के क्वाटर गार्ड पर बुधवार को संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया एवं संविधान में निहित मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया। एएसपी ने कहा कि भारत का संविधान राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक ढांचे का आधार है। पुलिस विभाग का दायित्व है कि वह संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का सम्मान करते हुए समाज में कानून-व्यवस्था की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आमजन की सुरक्षा, सम्मान और न्याय सुनिश्चित करने के लिए संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया। इसके अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों...