गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद। कमिश्नरेट में बुधवार को संविधान दिवस धूमधाम पर तीनों जोन के डीसीपी ने कार्यक्रम आयोजित कर अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने कोतवाली नगर स्थित अपने कार्यालय पर कार्यक्रम किया। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों तथा संविधान में निहित मूल्यों, आदर्शों, उद्देशिका को स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। उधर, देहात जोन में डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...