रांची, नवम्बर 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी ओपी थाना परिसर में बुधवार को पुलिसकर्मियों को मौलिक कर्तव्यों और संविधान में निहित आदर्शों का स्मरण कराते हुए शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में मुरी ओपी थाना प्रभारी राहुल कुमार मेहता द्वारा सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान का सम्मान करने का संकल्प दिलाया गया। ओपी प्रभारी राहुल कुमार मेहता ने कहा कि वर्ष 2015 में डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर संविधान दिवस घोषित किए जाने के बाद से हर वर्ष 26 नवंबर को यह दिवस मनाया जाता है। संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...