गोड्डा, नवम्बर 26 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने किया। इस दौरान न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, कर्मी व पीएलवी ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। सभी ने सामूहिक रूप से शपथ लिया कि हम भारत के लोग , भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न , समाजवादी, पंथ निरपेक्ष , लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए और उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म व उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्तित्व की गरिमा और रा...