किशनगंज, नवम्बर 27 -- किशनगंज । संवाददाता बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा की गई। कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सुरेश कुमार सिंह-2; पीठासीन पदाधिकारी, विशेष न्यायाधीश, उत्पाद न्यायालय प्रथम, किशनगंज, नीरज किशोर सिंह, विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम, दीपचन्द पाण्डेय ,पीठासीन पदाधिकारी विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय, सुमित कुमार सिंह, सीजेएम मुक्तेश मनोहर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के अतिरिक्त अन्य न्यायिक दंडाधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के अतिर...