मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं गोल्डन पीकॉक फाउंडेशन द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित संविधान दिवस 2025 के उपलक्ष्य निबन्ध एवं कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा हमारा संविधान हमारी शक्ति विकसित भारत 2047 का मार्ग विषय पर पेंटिंग बनाई तथा निबंधों द्वारा विचार प्रकट किए गए। निबंध प्रतियोगिता में वंश वर्मा प्रथम, द्वितीय माही वर्मा, तृतीय तनिषा बंसल तथा पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रुद्राक्ष सोहनियां, द्वितीय तेजस, तृतीय मुस्कान रहे। कार्यक्रम में अर्चना कश्यप, शाहवेज, डॉक्टर रूही, जावेद का योगदान रहा। कार्यक्रम का संयोजन कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी तथा रामकिशन यादव प्रवक्ता हिन्दी ने किया। उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी ह...