बिजनौर, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस पर मूल निवासी संघ तथा आभास महासंघ मिशन 24 कैरेट की ओर से जिला मुख्यालय पर अलग-अलग जागरुकता पदयात्रा निकाली गई। विकास भवन पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात हुई सभा में विचार व्यक्त किए गए। संविधान दिवस पर मूल निवासी संघ की ओर से निकाली गई पदयात्रा में जिला प्रभारी भीम सिंह, अध्यक्ष शशि कला गौतम, रामकुमार, राजपाल सैनी, राजीव धीमान, लोकेश, बबीता रानी, गीता रानी, दिलावर सिंह, वसंत, सुनील सैनी, अजय पाल सैनी, सोमपाल सैनी आदि ने प्रतिभाग किया। आभास महासंघ मिशन 24 कैरेट संगठन की ओर से मूक पथ संचलन जागरुकता पदयात्रा में संस्थापक एडवोकेट लाल सिंह भूमेवालकर, सर्वेश चंद्र अशोक, मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद मेहर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुखराम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष डा. आदेश नागवंशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...