शामली, नवम्बर 27 -- नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को संविधान दिवस पर अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने जन प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, लोकतांत्रिक मूल्यों व देशभक्ति की शपथ दिलाई। थाना भवन नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने किया, जिन्होंने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराते हुए सभी को भारतीय संविधान की सर्वोच्चता, लोकतांत्रिक व्यवस्था, गणराज्य, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों पर कार्य करने हेतु शपथ दिलाई। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने कहा कि संविधान दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि देश के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य की याद दिलाने का अवसर है।...