बलिया, नवम्बर 26 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस और अन्य संगठनों की ओर से बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान जवानों को प्रस्तावना का पाठ कराया गया तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एएसपी (दक्षिणी) कृपा शंकर पुलिस के जवानों को सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 26 नवंबर 1949 यानि आज ही के दिन आजाद भारत के इतिहास का ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन संविधान तैयार हुआ। ऐसे में हर साल 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है। कहा कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सीओ सिटी मो. उस्मान के साथ ही ...