देवघर, नवम्बर 27 -- चितरा । संविधान दिवस के अवसर पर एसपी माइंस चितरा कोलियरी अवस्थित मुख्य वर्कशॉप के समीप अंबेडकर स्मारक पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर यूनियन नेताओं व कोल कर्मियों ने माल्यार्पण कर नमन किया। उपस्थित लोगों ने क्रमवार प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहब के योगदान को याद किया। यूनियन नेताओं संदीप शंकर, दिनेश कुमार महतो, प्रसादी दास, गौतम महतो, अमित आनंद ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान ने देश के हर नागरिक को समान अधिकार और न्याय का भरोसा दिया है। कहा कि भारतीय संविधान विश्व के सबसे मजबूत, सर्वसमावेशी और लोकतांत्रिक संविधान में से एक है। कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, यह हर भारतीय की पहचान है। बाबा साहेब का सपना था कि एक ऐसा राष्ट्र जहां हर व्यक्ति को बराबरी का हक मिल...