छपरा, नवम्बर 26 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय और कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बुधवार को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़कर उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अतिथियों को शपथ दिलाने से हुई। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम बिहार की उस धरती पर खड़े हैं, जिसे लोकतंत्र और संविधान की जननी कहा जाता है। हमारा संविधान सिर्फ एक पुस्तक नहीं, बल्कि जन-जन की आत्मा है। प्रो आर.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संविधान देश के हर नागरिक के हृदय में बसता है और उसकी आत्मा है। वहीं प्रोफेसर गजेंद्र ने संविधान को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का जीवंत दस्तावेज बताया। उन्होंने कहा- भारतीय संविधान ने देश को हर कठिन परिस्थित...