मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर जीआरपी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने जीआरपी पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। उन्होंने संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते समय संवैधानिक मर्यादाओं, लोकतांत्रिक सिद्धांतों और नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करें। इस मौके पर जीआरपी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...