मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुरादाबाद। संविधान दिवस के अवसर पर रेलवे में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने जीआरपी पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। कार्यक्रम के दौरान एसपी रेलवे ने संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते समय संवैधानिक मर्यादाओं, लोकतांत्रिक सिद्धांतों और नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करें। संविधान दिवस पर आयोजित इस संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण आयोजन में जीआरपी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और प्रति...