अररिया, नवम्बर 26 -- अररिया, विधि संवाददाता। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार की सुबह व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डेय की अगुआई में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया। संविधान के प्रस्तावना का पठन कार्यक्रम में सभी डीजे डिविजन व सीजेएम डिविजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारी सहित कोर्ट कर्मी भी शामिल हुए। जिला जज ने पठन कराये। मौक़े पर एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल एक्ससाइज जज -02 संतोष कुमार गुप्ता, एडीजे-06 सह पॉक्सो जज अजय कुमार, स्पेशल एक्ससाइज जज -01 शेफाली नारायण, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कन्द राज, मुंसिफ उदयवीर सिंह, एसडीजेएम पार्थ, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमश: विकास कुमार, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, गजेन्द्...