बक्सर, नवम्बर 26 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से बुधवार को संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था संविधान संरक्षण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा। इस मौके पर मौजूद लोगों ने सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एम वी कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक डॉ श्याम जी मिश्रा ने कहा कि संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को ही संविधान पारित किया था। 26 जनवरी 1950 को यह लागू हुआ। हमें देश का नागरिक होने के नाते संविधान की गरिमा और मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखने में अपनी सार्थक भूमिका अदा करनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि आरक्षण, नागरिकता, एकता, स्वतंत्र न्यायपालिका एवं मौलिक कर्तव्य...