रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर के नेतृत्व में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर हुआ। सागर ने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व की जानकारी दी और बताया कि इसका निर्माण 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में पूरा हुआ तथा 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी। असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल लुबिना पारुल ने नि:शुल्क कानूनी सहायता योजनाओं से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...