फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को छात्र परिषद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सत्र 2025-26 के लिए चुनी गई नवगठित विश्वविद्यालय छात्र परिषद ने अपने दायित्वों का औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. प्रदीप डिमरी ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस देश की लोकतांत्रिक भावना और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। ऐसे में विश्वविद्यालय की छात्र परिषद का गठन भी छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए प...