देहरादून, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस और वंदे मातरम् के 150 वर्ष होने पर बुधवार को छात्रों ने संविधान दिवस के बारे में जाना। इसके साथ ही राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति के नारे लगाए गए। हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देहरादून के अध्यक्ष व बीजेपी निकाय प्रकोष्ठ संयोजक विशाल गुप्ता ने संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर और संविधान दिवस के महत्व के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सुबह राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का गायन से किया। इसके बाद संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ ली गयी। प्रधानाचार्य डॉ हरविरेंद्र कुमार चौधरी ने छात्रों को संविधान के प्रति सम्मान और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...