शामली, नवम्बर 27 -- 76वें संविधान दिवस के अवसर पर संत गोरखनाथ चिल्ड्रन एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने भारतीय न्याय व्यवस्था पर आधारित प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस नाटक के जरिए बच्चों ने संविधान में वर्णित न्यायपालिका की भूमिका को न केवल समझाया बल्कि उसे जीवंत रूप से मंच पर उतारा भी। नगर के मोहल्ला शेखजादगान स्थित संत गोरखनाथ चिल्ड्रन एकेडमी में 76वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान की न्याय व्यवस्था पर केंद्रित एक यादगार नाटक का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने न्यायाधीश, वकील, अभियुक्त और गवाह जैसे विभिन्न किरदारों को बड़ी जीवंतता से निभाते हुए न्यायिक प्रक्रिया को दर्शाया। दर्शकों को लगा जैसे वे वास्तव में किसी न्यायालय की कार्यवाही को देख रहे हों। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई। इसके ब...