हजारीबाग, नवम्बर 26 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को भारत के संविधान को अंगीकृत करने के 75 वर्ष पूरा होने पर एक वॉल मैगजीन बनाया गया। विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ अजय बहादुर सिंह, शोधार्थी महेंद्र पंडित, विकास कुमार रवि, विकास कुमार यादव, प्रतीक कुमार, इनामुल अंसारी तथा जाकिर अंसारी की देखरेख में विद्यार्थियों ने वॉल मैग्जीन को तैयार किया । मौके पर अतिथि शिक्षक के रूप में डॉ प्रमोद कुमार मौजूद थे । ज्ञात हो कि डॉ प्रमोद कुमार के अपने दादाजी बाबू रामनारायण सिंह हजारीबाग से संविधान सभा के सदस्य थे एवं संविधान निर्माण में सक्रिय सहभागिता का निर्वहन किया था। अखबार में प्रकाशित डॉ प्रमोद कुमार द्वारा लिखे गए आलेख को भी मैग्जीन में सम्मिलित किया गया। विद्यार्थियों ने हिंदी, उर्दू कथा अंग्रे...