लखीसराय, नवम्बर 27 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित बीएनएम कॉलेज बड़हिया में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रो डॉ पूनम कुमारी ने की, जबकि मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो प्रमोद यादव ने किया। इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बीआरएम कॉलेज मुंगेर के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अभय कुमार तथा इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ श्याम कुमार ने भारतीय संविधान की मूल भावना और उसके महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। दोनों वक्ताओं ने कहा कि भारत का संविधान समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना पर आधारित है। जो सभी नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति तभी संभव है जब संवैधानिक संस्था...